operating system ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है
तो दोस्तों आज जानेंगे कि ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है और यह किस प्रकार कार्य करता है तो चलिए जानते हैं .
Definition of operating system
ऑपरेटिंग सिस्टम के परिभाषा
Operating System ऐसे प्रोग्राम होते हैं जो कंप्यूटर को क्रियान्वित करने का कार्य करते हैं क्रियान्वित का अर्थ है प्रारंभ करने का कार्य करती है .
ऑपरेटिंग सिस्टम ऐसे प्रोग्राम होते हैं जो कंप्यूटर के सभी भागों को एग्जीक्यूट करके कंप्यूटर के सभी भागों को नियंत्रित करती है तथा उन्हें संचालित करने का भी कार्य करती है यह यूजर और कंप्यूटर के मध्य बहुत ही सरल इंटरफ़ेस प्रदान करते हैं.जिससे कंप्यूटर चलाने वाले अर्थात यूजर को किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता
वे आसानी से कंप्यूटर के इंटरफ़ेस को समझ कर कार्य करता है यह सभी कार्य ऑपरेटिंग सिस्टम के होते हुए करते हैं ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है जो कि कंप्यूटर में हो रहे सभी प्रकार की गतिविधियों पर नियंत्रण करता है और उन्हें प्रोसेसिंग करने का कार्य करता है ऑपरेटिंग सिस्टम कई तरह की इंटरफ़ेस देते हैं जिसे कंप्यूटर व यूज़र के बीच आसानी से कार्य कर सकें .
ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य -
वैसे तो ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर में हो रहे सभी प्रकार की गतिविधियों को ऑपरेट करता है अर्थात नियंत्रण करता है.
ऑपरेटिंग सिस्टम के वजह से ही हम सभी प्रकार के घटनाओं को कंप्यूटर तक भेजते हैं और उसके बाद जो प्रोसेसिंग होकर आता है यह जो सभी क्रियाएं होती हैं यह ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए ही होती हैं
क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम ना होता तो यह किसी भी प्रकार के नियंत्रण व डाटा को किस जगह और कहां भेजना है यह सभी तरह के कार्य ऑपरेटिंग सिस्टम ही करता है
इसके ना होने से जो हमारा डाटा है वह सही स्थान तक नहीं पहुंचता और हमारे जो प्रोसेसिंग जो आउटपुट निकल कर आना चाहिए था वह नहीं निकल ता था
तो जो ऑपरेटिंग सिस्टम है वह कंप्यूटर का बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है क्योंकि यह सभी प्रकार की गणना गतिविधियों और भी जो कार्य हैंवह सभी है अर्थात ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए ही संभव हुआ है .
वैसे तो कई तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम मार्केट में उपलब्ध है तो चलिए विस्तार से जानते हैं सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में .
चलिए तो ऑपरेटिंग सिस्टम के और भी कार्य जानते हैं
Due to its absence, the data that we have does not reach the right place and the output that should have come out of our processing would not have come out.
So the operating system is a very important part of the computer because it is possible to do all kinds of computing activities and other tasks, that is, it is possible only through the operating system.
By the way, many types of operating systems are available in the market, so let's know in detail about all the operating systems.
Let's know more functions of operating system
1 प्रोसेसिंग मैनेजमेंट processing management
प्रोसेसिंग प्रबंधन का अर्थ है कि हम जब एक समय में एक से अधिक घटनाएं या कार्य करने लगते हैं तो कंप्यूटर एक-एक करके डाटा प्रोसेसिंग करता है तो जब यह एक-एक करके प्रोसेसिंग करता है तो इसी में डाटा को मैनेज करके ऑपरेटिंग सिस्टम ही रखता है जब सीपीयू एक कार्य को निपटा देता है उसके बाद ऑपरेटिंग सिस्टम दूसरे कार्य को भेजता है यही सिस्टम बार-बार चलता है जिससे डाटा प्रोसेसिंग अच्छे से मैनेज होकर कार्य करते हैं .
1 processing management
Processing management means that when we start doing more than one event or task at a time, the computer processes the data one by one, then when it does the processing one by one, then in this the operating system itself by managing the data. Keeps when the CPU handles one task, after that the operating system sends another task, this system runs again and again so that the data processing works well managed.
2 मेमोरी प्रबंधन memory management
मेमोरी प्रबंधन का अर्थ है कि यहां पर जो ऑपरेटिंग सिस्टम होता है वह कंप्यूटर में मेमोरी को किस प्रकार मैनेज करके रखता है क्योंकि जब हम डाटा को इनपुट कराते हैं और वह आउटपुट जब प्राप्त होता है तो वह डाटा को मेमोरी में सेव करके रखता है जिससे स्टोरेज भी बढ़ता है स्टोरेज को नियंत्रण में रखने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम डाटा को अलग-अलग भाग में रखता है जिससे स्टोरेज जल्दी नहीं भरता और कंप्यूटर आसानी से कार्य करते हैं अगर ऑपरेटिंग सिस्टम मेमोरी का मैनेजमेंट ना करें तो स्टोरेज फुल हो जाएगा और डाटा स्टोर होकर नहीं रहेगा जिससे यूजर को समस्या होती है तो यह सभी कार्य को मैनेज करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम लगाए जाते हैं .
2 Memory management memory management
Memory management means that the operating system which is here manages the memory in the computer because when we input the data and when that output is received, it saves the data in the memory so that Storage also increases, to keep the storage under control, the operating system keeps the data in different parts, so that the storage does not fill up quickly and the computer works smoothly, if the operating system does not manage the memory, then the storage will become full and the data store. If the user has problems, then operating systems are installed to manage all these tasks.
3 इनपुट आउटपुट डिवाइस मैनेजमेंट input output device management .
जब हम डाटा को कंप्यूटर में इनपुट कर आते हैं और उससे प्राप्त परिणाम अर्थात आउटपुट प्राप्त होता है तो जो डाटा को हम इनपुट कराया है वह इनपुट डिवाइस के सहायता से किया है इन इनपुट डिवाइस ओं को नियंत्रित में रखते ऑपरेटिंग सिस्टम कार्य करते हैं .
When we come to input the data into the computer and the result ie output is obtained from it, then the data which we have inputted is done with the help of input devices, the operating system works by keeping these input devices under control.
4 फाइल मैनेजमेंट file management
फाइल मैनेजमेंट में ऑपरेटिंग सिस्टम जो है वह कंप्यूटर में फाइलों को एकत्रित करके ढंग से रखता है जिससे जब भी हमें आवश्यकता होती है तो हम उस समय प्राप्त कर सकते हैं यही कारण है कि ऑपरेटिंग सिस्टम फाइलों को सुव्यवस्थित ढंग से रखता है .
In file management, the operating system keeps the files stored in the computer in such a way that whenever we need, we can get them at that time, this is the reason why the operating system keeps the files in an orderly manner.
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रमुख प्रकार -
वैसे तो ऑपरेटिंग सिस्टम कई प्रकार के मार्केट में उपलब्ध है लेकिन हम आपको कुछ महत्वपूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम बताएंगे तो चलिए जानते हैं
Although there are many types of operating systems available in the market, but we will tell you some important operating systems, so let's know.
1 बैच प्रोसेसिंग ऑपरेटिंग सिस्टम
बैच ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग पुराने समय में किया जाता था अब इनका प्रयोग नहीं किया जाता . इसमें जो प्रोग्राम होता है वह अपने जॉब को बना करके operator सबमिट कर देता था यहां पर जॉब का अर्थ है प्रोग्राम अर्थात जो प्रोग्रामर है उसने कितने प्रोग्राम बना है उसे हम कंप्यूटर की भाषा में जॉब कहते हैं . बैच ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग जो है पहले इस प्रकार करते थे कि वर्तमान समय में डाटा इनपुट की तरह यह क्या करते थे पहले कि जैसे हमें इनको प्रोग्राम भेजने होते थे तो यह ऑफलाइन द्वारा भेजते थे ऑफलाइन मतलब की पंच कार्ड या मैग्नेटिक टेप इस प्रकार यह भेजते थे |
1 batch processing operating system
Batch operating systems were used in the olden times, they are no longer used. The program which is there, he used to create his job and submit it to the operator, here job means program i.e. how many programs have been made by the programmer, we call it job in computer language. The use of batch operating system, which is used in such a way that in the present time what it used to do like data input, before as we had to send programs to them, then they used to send it offline, that means punch card or magnetic tape, thus it used to send
बैच ऑपरेटिंग सिस्टम नाम से पता चल रहा है कि बैच ऑफ जॉब मतलब सिंगल काइंड ऑफ जॉब का बैच बना रहे हैं और वह हम कंप्यूटर को दे रहे हैं ताकि कंप्यूटर उनको एक्जिक्यूट कर सके . जब यह पुराने सिस्टम 1970 के आसपास यूज़ करते थे तो जब किसी को अपना एग्जीक्यूट करवाना है प्रोग्राम को तो जैसे की आप जानते है की वर्तमान समय में जैसे कंप्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है पहले ऐसा नहीं किया जाता था क्योंकि पहले कंप्यूटर आकार में बड़े और महंगे बहुत होते थे तो पहले प्रोग्राम को सेट करने के लिए पंच कार्ड का उपयोग किया जाता था|
Batch operating system name suggests that batch of jobs means making batches of single kind of jobs and we are giving them to the computer so that the computer can execute them. When these old systems were used around 1970, then when someone has to execute their program, as you know that in the present time like the computer is being used, it was not done earlier because earlier computers were bigger in size. And it was very expensive, so earlier punch cards were used to set up the program.
इन्हें मैग्नेटिक टेप या पेपर इत्यादि के नाम से भी जानते हैं इनका प्रयोग पहले इनके ऊपर अपने जॉब्स अर्थात प्रोग्राम को ऑफलाइन लोड कर देते थे जैसे कि मुझे कोई कैलकुलेशन करवाना है तो मैं उस जॉब को अर्थात प्रोग्राम को ऑफलाइन पंच कार्ड में या मैग्नेटिक टेप में सेट करके ऑफलाइन डाल देते हैं फिर इसके बाद हमें सिस्टम के पास जाना पड़ेगा अर्थात ऑपरेटर के पास जाना पड़ेगा क्योंकि उस समय सभी के पास कंप्युटर नहीं होते थे है जिससे की हमे ऑपरेटर के पास जाना पड़ता था और जो हमने मैग्नेटिक टेप पर जो प्रोग्राम डाला था |
They are also known by the name of magnetic tape or paper etc. They used to load their jobs i.e. program offline on them, as if I want to do any calculation, then I do that job i.e. program in offline punch card or in magnetic tape. We set it and put it offline, then after that we have to go to the system, that is, to the operator because at that time not everyone had computers, so that we had to go to the operator and which program we put on the magnetic tape. was |
वह हम ऑपरेटर को दे देंगे फिर ऑपरेटर जब इसका रिजल्ट अर्थात आउट्पुट निकलेगा तब वह हमें बताता है फिर ऑपरेटर होता है वह उन्हें पंच कार्ड को बैच में कन्वर्ट कर देता है और जो भी सिंगल बेंच निकलते हैं उनको एक एक करके सीपीयू को दे देते है और डाटा को एग्जीक्यूट करता है cpu जब तक excute करता रहेगा जब तक की पहला वाला आउट्पुट ना निकल आए वह ऑपरेटर के अनुसार कार्य करता है . हमने सीपीयू को जवाब दें और हम सीपीयू में इनपुट और आउटपुट का कार्य कर सकते हैं .
We will give that to the operator, then the operator tells us when its result ie the output will come out, then the operator is there, he converts them into batches, and whatever single benches come out, they give them one by one to the CPU. And executes the data, the cpu will continue to execute until the first output comes out, it works according to the operator. We give answer to CPU and we can do input and output work in CPU.
2 single user interfaceसिंगल यूजर इंटरफेस -
जैसा की नाम से ही पता चलता है की सिंगल यूजर अर्थात इस ऑपरेटिंग सिस्टम मे एक बार मे सिर्फ एक ही व्यक्ति बैठकर कंप्युटर को निर्देश देते है | ए सिर्फ सिंगल यूजर के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम है | इसमे एक बार मे एक ही यूजर अर्थात व्यक्ति काम कर सकता है | इस ऑपरेटिंग सिस्टम को सिंगल यूजर के लिए बनाया गया था |
As the name suggests, a single user means that in this operating system, only one person sits at a time and gives instructions to the computer. A is an operating system for single user only. In this, only one user i.e. person can work at a time. This operating system was made for a single user.
3 MULTI USER INTERFACE मल्टी यूजर इंटरफेस -
ये ऑपरेटिंग सिस्टम मे एक समय मे एक से अधिक यूजर बैठ कर कार्य कर सकते है ए ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटैस्किंग अर्थात एक से अधिक यूजर को बैठाकर कार्य करने मे सक्षम है |
In this operating system, more than one user can sit and work at a time. An operating system is capable of multitasking i.e. working by sitting more than one user.
4 सिंगल टास्कींग ऑपरेटिंग सिस्टम single tasking operating system
इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम मे एक समय मे एक ही कार्य कर सकते है एक से अधिक नहीं |
जैसे की आप मोबाईल मे गाने सुन रहे है तो सिर्फ गाने भर सुन पाओगे और आप चाहो की गाने सुनते सुनते व्हाट्सअप चल ले या और कोई दूसरा काम कर ले ऐसा संभव नहीं होता था एक समय मे केवल एक ही कार्य संभव होता था | एस ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग अब जायद नहीं किया जाता |
In this operating system, more than one user can sit and work at a time. An operating system is capable of multitasking i.e. working by sitting more than one user.
5 मल्टीटास्कइंग ऑपरेटिंग सिस्टम multi-tasking operating system
इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम मे एक से अधिक कार्य कर सकते थे वो भी एक ही समय मे जैसे की वर्तमान समय मे मल्टीटास्कइंग ऑपरेटिंग सिस्टम आते है |
ex जैसे की हम एक ही समय मे गाने भी सुन रहे होते है और whatsup भी चला रहे होते है मतलब की एक से अधिक कार्य कर रहे होते है वो भी एक ही समय मे तो ए सभी multitasking operating system के कारण से हो पाता है |
This type of operating system could do more than one task, that too at the same time like multitasking operating systems come in the present time.
Ex as we are listening to songs at the same time and also running whatsup means that we are doing more than one task at the same time, it is possible because of all multitasking operating system.
6 टाइम शेरिंग ऑपरेटिंग सिस्टम time sharing operating system
इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम में डेटा को प्रोसेस करते समय मे लगा time को बराबर शेयर करता जिससे किसी भी एक प्रोसेसिंग को अलग से टाइम cpu नहीं देता है सभी क्रियाओ को समान रूप से ओपेयरतींग सिस्टम कार्य करता है |
In this type of operating system, the time taken while processing the data is shared equally, so that the CPU does not give time to any one processing separately, the operating system works equally for all the operations.
7 रियल टाइम ऑपरेटिंग सिस्टम real time operating system
ये एक multi tasking ऑपरेटिंग सिस्टम होते है |
It is a multi tasking operating system.
conclusion - तो दोस्तों हमने जाना की ओपेयरतींग सिस्टम क्या होते है कार्य कैसे करते है इनके प्रकार सभी डीटेल से अध्ययन किया है अगर इस लेख मे कोई भी प्रॉब्लेम हो तो comment करके जरूर बताए |
So friends, we have known what are the operating systems, how they work, their types have been studied in all the details, if there is any problem in this article, then definitely tell by commenting.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
any doubt . asking me